UP Board Time Table 2021

 UP Board Time Table 2021:- उत्तर प्रदेश बोर्ड ने आज (3 फरवरी) से कक्षा 12वीं के UP Board Practical Exam 2021 आयोजित कर रहा है। यह परीक्षा दो चरणों में 22 फरवरी तक  आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा CCTV के देखरेख में आयोजित की जाएगी। कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार के रिस्क से बचने के लिए यूपी बोर्ड 12th प्रैक्टिकल परीक्षा 2021 का संचालन करते वक्त आवश्यक दिशा-निर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन किया जाएगा।

UP Board Time Table 2021

up board time table 2021 class 10 pdf download

उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का टाइम टेबल 2021

पहला चरण (3 फरवरी से 12 फरवरी तक)- आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आज़मगढ़, देवीपाटन और बस्ती डिवीजनों में Practical Exam आयोजित की जाएगी।

दूसरा चरण (13 फरवरी से 22 फरवरी तक)- अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडलों में Practical Exam आयोजित की जाएगी।

नियमित छात्रों के लिए आंतरिक परीक्षक आकलन करेगा और कुल अंकों के 50% अंक देगा और बाहरी परीक्षक यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा में कुल अंकों के 50% अंकों का आकलन करेगा।

वहीं निजी छात्रों के लिए निजी उम्मीदवारों के लिए नामित स्कूल (परीक्षा केंद्र) कुल अंकों का 50% और बाहरी परीक्षक कुल अंकों का 50% तक अंक दे सकते हैं।

UP Board Exam 2021 अप्रैल-मई में आयोजित होने की उम्मीद-

उपमुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए परीक्षा की तारीख राज्य में आगामी पंचायत चुनाव की तारीखों पर निर्भर करेगी।

परीक्षा केंद्रों की बढ़ोत्तरी- UP Board Time Table 2021

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि कोविड-19 की गाइडलाइन के पालन के लिए इस बार पिछली साल की तुलना में 10% परीक्षा केंद्रों की बढ़ोत्तरी की गई है। जहां गत वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के लिए 7783 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। वहीँ इस साल 2021 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 8497 परीक्षा केंद्र बनाने के लिए अनुरोध किया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक, यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 के दौरान न्यूनतम 150 छात्रों और अधिकतम 800 छात्रों को एक परीक्षा केंद्र में बैठाया जाएगा। बतादें की गत वर्ष एक परीक्षा केंद्र में 1200 छात्र थे। प्रत्येक छात्र को 20 वर्गफुट के बजाय 36 वर्ग फुट का स्थान दिया जाएगा। यूपी बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार लगभग 14 से 15 छात्रों को 500 वर्ग फुट के कमरे में बैठाया जाएगा। इस तरह सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाएगा और दो उम्मीदवारों के बीच पर्याप्त दूरी होगी।

वर्ष 2021 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं में कुल 56 लाख 3 हजार 813 परीक्षा फॉर्म UP Board को प्राप्त हुए हैं। जिसमें से कक्षा 12वीं के छात्रों द्वारा 29 लाख 94 हजार 312 आवेदन और कक्षा 10वीं के छात्रों द्वारा 26 लाख 9 हजार 501 आवेदन जमा किए गए हैं। गौरतलब है कि 5 जनवरी, 2021 को बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन विंडो बंद कर दी गई थी। 

साल 2021 में छात्राओं की संख्या में वृद्धि

कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए 13,20,290 छात्राओं ने आवेदन किया है और कक्षा 10वीं परीक्षाओं के लिए 11,35,730 छात्राओं ने आवेदन किया है। कक्षा 12वीं के लिए कुल 16 लाख 74 हजार 22 लड़कों ने और कक्षा 10वीं की परीक्षाओं के लिए 14 लाख 73 हजार 771 लड़कों ने आवेदन किया है।

UP माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने पहले ही जुलाई में सिलेबस में 30% की कटौती कर दी है क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण शैक्षणिक सत्र बाधित हुआ था। राज्य के अधिकांश स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर रहे हैं। लेकिन कई स्कूल और छात्र अभी भी तेज गति के इंटरनेट और स्मार्टफोन जैसे संसाधनों की कमी के कारण संघर्ष कर रहे हैं। इन कारणों की वजह से संभावना है कि कम हुए यूपी बोर्ड सिलेबस में और भी कमी आएगी।

Download UP Board Time Table 2021

The post UP Board Time Table 2021: 10th Class & 12th Class PDf download appeared first on Uttarakhand Mirror.



from Time Table Archives - Uttarakhand Mirror https://ift.tt/3u24uMg

Comments

Popular posts from this blog

UP Lekhpal Bharti in 2022, Application Fee

How to Enhance the Jio 4G Internet Speed Jio APN Settings